आज टोंक में मीटिंग हुई है गुर्जर आरक्षण को लेकर आप सभी भाइयों बहनों से निवेदन है कि इस मीटिंग में यह तय हुआ है कि 11 तारीख को सबको सभी गुर्जर समाज के लड़कों बुजुर्गों से निवेदन है ज्यादा से ज्यादा जनसंख्या में आए और हाईवे जाम करें ताकि सरकार को पता चले कि टोंक के गुर्जरों में भी कुछ है सभी भाइयों से निवेदन है इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें
बैंसला साहब ने यह तय किया है कीटो के गुर्जर बहुत शांत है क्या क्या वहां के गुर्जरों में दम नहीं है दिखा दो सब अपना दम लगा दो अपना जोर और रोग 2 हाईवे जयपुर से कोटा जाने वाला हर गाड़ी ट्रक को रोक देना किसी को ठेस पहुंचाना नहीं मारा पीटी तो बिल्कुल भी मत करना सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा जनसंख्या में आए
हमारे टोंक से तो अच्छे यही लोग हैं जो आंदोलन की तैयारी करके बैठे हुए हैं दिखा दो पूरे हिंदुस्तान को की टोंक में भी गुर्जर है जितना हो सके उससे ज्यादा जनसंख्या में पधारे सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है की 11 तारीख को हाईवे जाम करना है टोंक में इस बार और और पार होगी सरकार जो भी आती है पर निर्णय यह लेती है कि केंद्र का मामला है लेकिन इस बार हमें यह दिखाना है की वोट देना है तो हमें आरक्षण दो नहीं तो बाबाजी का ठुल्लू लो
nic song manraj diwana
ReplyDelete